49 साल बाद आया फैसला, 150 की घड़ी चोरी के मामले में जज ने सुनाया फैसला, आरोपी बोला- अब थक चुका हूंPunjabkesari TV
1 hour ago #Jhansi #upnews ##viralvideo #uppolice #crimenews
उत्तर प्रदेश के झांसी में चोरी के एक मामले में इंसाफ भले देर से मिला, लेकिन एक मिसाल बन गया... दरअसल, टहरौली की एक सहकारी समिति में हुई 49 साल पुरानी चोरी के मामले में आखिरकार अदालत ने फैसला सुना दिया... सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि मुख्य आरोपी कन्हैयालाल ने खुद अदालत में खड़े होकर जुर्म कबूल कर लिया... और कहा कि अब मुकदमा लड़ने की ताकत नहीं बची, मैं जुर्म कबूल करता हूं.
#Jhansi #upnews ##viralvideo #uppolice #crimenews
उत्तर प्रदेश के झांसी में चोरी के एक मामले में इंसाफ भले देर से मिला, लेकिन एक मिसाल बन गया... दरअसल, टहरौली की एक सहकारी समिति में हुई 49 साल पुरानी चोरी के मामले में आखिरकार अदालत ने फैसला सुना दिया... सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि मुख्य आरोपी कन्हैयालाल ने खुद अदालत में खड़े होकर जुर्म कबूल कर लिया... और कहा कि अब मुकदमा लड़ने की ताकत नहीं बची, मैं जुर्म कबूल करता हूं.