Uttar Pradesh

‘मुझे Deputy CM की मीटिंग से किया गया बाहर’, सपा विधायक Anand Kumar Yadav का छलका दर्द, लगाया आरोपPunjabkesari TV

1 hour ago

 ‘मुझे Deputy CM की मीटिंग से किया गया बाहर’, सपा विधायक Anand Kumar Yadav का छलका दर्द, लगाया आरोप

 #politics #keshavprasadmaurya #kaiserganjmla

 

बहराइच से बड़ी सियासी खबर सामने आई है।सपा विधायक आनंद यादव का एक बयान चर्चा में है।दरअसल, विधायक आनंद यादव अपने क्षेत्र की समस्याओं, खासतौर पर भेड़ियों के आतंक और बच्चों की मौत का मुद्दा उठाने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे थे। लेकिन उनका आरोप है कि मीटिंग में उन्हें नजरअंदाज किया गया।इतना ही नहीं, जैसे ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे, उन्हें मीटिंग हॉल से बाहर जाने को कह दिया गया।बस यही बात विधायक को चुभ गई।

👉 विधायक ने सवाल उठाया— क्या केशव प्रसाद मौर्य सिर्फ बीजेपी के डिप्टी सीएम हैं?”
👉 साथ ही कहा कि सरकार बदलने पर अपमान का बदला लिया जाएगा।

विधायक का यह बयान अब सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में जोर पकड़ चुका है।
कांग्रेस और बीजेपी नेता भी इस बयान को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

📌 यूपी की राजनीति की हर अपडेट और ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए Punjab Kesari UP के साथ।