Uttar Pradesh

Kanwar Yatra 2025: ये दोनों भाई हैं कलयुग के 'श्रवण कुमारPunjabkesari TV

6 hours ago

सावन माह की कांवड़ यात्रा में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। शिव भक्त कांवड़िये तीर्थनगरी हरिद्वार से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अपनी कांवड़ में पवित्र गंगा जल भरकर ला रहे हैं। इसी कड़ी में बागपत में एक ऐसी कांवड़ देखी गई जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है....जहां कोई दोस्ती के लिए कांवड़ ला रहा है तो किसी की कोई  मन्नत है...लेकिन हरियाणा के दो भाईयों की जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है....इस कांवड़ के एक पलड़े में वो अपनी उम्रदराज दादी है तो दूसरे में दादी के वजन बराबर गंगा जल और ये सब इन दोनों भाईयों के कंधों पर टिका है...