US Tariff का असर: मशीनें ठप, प्रोडक्शन आधा, फैक्ट्रियों से कर्मचारियों की छंटनी,उद्योग की टूट गई कमरPunjabkesari TV
1 hour ago #kanpur #upnews #trending #kanpurindustry
ट्रंप का टैरिफ कानपुर के 2,500 करोड़ रुपये के निर्यात को झटका देगा। शहर से इस समय 10 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात होता है। इसमें से करीब 25 प्रतिशत सामान अमेरिका जाता है। निर्यातकों का कहना है कि इसका प्रभाव अच्छा नहीं होगा। उन्हें जल्दी ही नए बाजार तलाशने होंगे, इसके साथ ही जिस माल का एक अगस्त के बाद शिपमेंट होना है, उनके होल्ड होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।