Uttar Pradesh

Holi के अद्भुत रंग: डांस के बाद Loknath में खेली गई ऐतिहासिक "कपड़ा फाड़ "होली | Prayagraj News |Punjabkesari TV

1 month ago

होली (Holi) का खुमार अभी भी प्रयागराज (Prayagraj) वासियों के सिर पर चढ़ा हुआ है...;वैसे तो होली खेलने के अपने-अपने तरीके हैं...; प्रयागराज के लोकनाथ की होली का एक अपना ही इतिहास और प्रसंग है...;यहां होली त्यौहार के दूसरे और तीसरे दिन होली खेली जाती है...;जिसे “कपड़ा फाड़ होली” के नाम से भी जाना जाता है...खास बात यह है कि चौक इलाके में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जमा होती है...जहां पाइप के जरिए रंगों की बौछार की जाती है....