Uttar Pradesh

Sambhal Voilence: जानिए आखिर कौन है Shariq Satha?,Punjabkesari TV

1 hour ago

24 नवंबर 2024—यह तारीख संभल और उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक हिंसक अध्याय के रूप में दर्ज हो गई। शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे जिले को दहला दिया था। पथराव, फायरिंग और आगजनी में चार लोगों की मौत हो गई थी।जांच में सामने आया कि इस हिंसा के पीछे कोई आम भीड़ नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। पुलिस जांच में शारिक साठा का नाम सामने आया, जिसे हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया।, पुलिस के अनुसार, शारिक साठा इस समय दुबई में छिपा हुआ है और वहीं से अपने नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। आरोप है कि उसने हिंसा के लिए हथियारों की आपूर्ति, भीड़ को भड़काने और स्थानीय सहयोगियों के जरिए पूरे घटनाक्रम को निर्देशित किया।