Lucknow: Keshavका दावा BJP के संपर्क में SP के कई Mla, Akhilesh ने तगड़े से किया पलटवारPunjabkesari TV
5 hours ago उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 भले अभी दूर हों, लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछ चुकी है।आगरा दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को लेकर ऐसा दावा कर दिया, जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी। केशव मौर्य का कहना है कि सपा के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें लेना नहीं चाहती।