Lucknow: अमर्यादित टिप्पणी पर बुरी फंसी Mla Ketki Singh, SP ने भेजा Legal NoticePunjabkesari TV
1 hour ago लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की नेता केतकी सिंह को लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके उस बयान पर भेजा गया है जिसमें उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।सपा का आरोप है कि केतकी सिंह ने झूठा बयान देकर अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से सपा नेता लगातार नाराजगी जता रहे थे।अब सपा ने साफ किया है कि किसी भी तरह की झूठी या अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
#LucknowNews #SamajwadiParty #KetkiSingh #AkhileshYadav #SPNotice #UPPolitics #PoliticalControversy #UPNews #PunjabKesariTV