Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Kheri सीट पर ।।Kheri Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

4 weeks ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक खीरी लोकसभा सीट है... आजादी के बाद पहली बार इस सीट पर साल 1957 में चुनाव हुए थे... जिसमें  प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी... पहली हार के बाद कांग्रेस ने वापसी कर इस लोकसभा सीट पर साल 1962 से 1971 तक लगातार तीन चुनाव में अपना कब्जा रखा था... हालांकि आपातकाल के बाद साल 1977 के चुनाव में कांग्रेस खीरी की सीट पर जनता पार्टी हार गई थी... लेकिन साल 1980 के अगले ही चुनाव में कांग्रेस ने यहां जोरदार वापसी करते हुए अगले चार चुनाव में बड़ी से जीत हासिल की... कांग्रेस की उषा वर्मा यहां से कांग्रेस की लगातार चार बार सांसद चुनी गईं... उनका कार्यकाल साल 1980 से 1991 तक रहा था... लेकिन साल 1990 के दौर में चले राम मंदिर आंदोलन की लहर का बीजेपी को फायदा मिला... साल 1991 और 1996 के चुनाव में बीजेपी के गेंदन लाल कनौजिया ने इस सीट पर जीत हासिल की... उसके बाद साल 1998, 1999 और 2004 में चुनाव जीतकर सपा के रवि प्रकाश वर्मा ने यहां पर जीत की हैट्रिक लगाई... जबकि साल 2009 में कांग्रेस के जफर अली नकवी इस सीट पर सांसद चुने गए... उन्होंने कांग्रेस की दो दशक बाद इस सीट पर वापसी कराई थी... लेकिन उसके बाद हुए साल 2014 और 2019 के दो चुनाव से इस सीट पर बीजेपी के अजय मिश्र टेनी का कब्जा है... बता दें कि खीरी लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद टेनी के बेटे पर ही तिकुनिया कांड अंजाम देने का आरोप है... इस घटना में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर थार कार चढ़ा दी गई थी, जिसमें कई किसानों की मौत हुई थी... इस बार ये सीट सुर्खियों में है क्योंकि इस बार भी बीजेपी ने किसानों की हत्या के आरोपी कहलाने वाले अजय मिश्र टेनी को ही टिकट देकर मैदान में उतारा है...