UP News: अपने बयान से मुकरी रेप पीड़िता, फिर भी कोर्ट ने आरोपी को सुना दी 20 साल की सजाPunjabkesari TV
2 hours ago फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाले मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है...दरअसल 19 साल की युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अजय उर्फ शीलू को फांसी की सजा सुनाई गई है...जबकि उसके दो सहयोगियों को सात-सात साल की कठोर कैद की सजा मिली है...ये वारदात 30 मई 2022 को उस समय हुई थी...जब युवती कोचिंग से वापस लौट रही थी... इसी दौरान तीन युवकों ने उसे अगवा कर जंगलों में उसके साथ दरिंदगी की...युवती का शव जंगल में बरामद हुआ था...इस जघन्य वारदात की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई...जहां सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर फैसला सुनाया गया...