Uttar Pradesh

Maha Kumbh 2025 और माघ मेले को लेकर रोडवेज विभाग की अनूठी पहलPunjabkesari TV

8 months ago

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं...फिलहाल यह महाकुंभ साल 2025 में लगने

 वाला है और साथ ही जनवरी 2024 में लगने वाली देश की सबसे बड़े धार्मिक माघ मेले के लिए रोडवेज श्रद्धालुओं को खास सहूलियत देने की तैयारी में जुट

 गया है और रोडवेज विभाग बस स्टेशन में तैनात कुलियों को ट्रेनिंग दे रहा है...जिसमें कुलियों को श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार ,आचरण के साथ-साथ गाइड

 का काम भी करने की भूमिका में दिखाई देंगे...वहीं एआरएम जयकरण प्रसाद का कहना है कि महाकुंभ 2025 से पहले कुछ ही महीनों के बाद लगने वाले देश के

 सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले में इसका रिहर्सल किया जाएगा...देश विदेश के अलग-अलग जिलों से आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो...इसके

 लिए कुलियों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी जा रही है...प्रयागराज के अलग-अलग बस डिपो में यह सभी कुली तैनात रहेंगे... यात्रियों के सामान को उठाने के साथ-

साथ यह कुली संगम जाने का रास्ता भी यात्रियों को बताएंगे...ताकि उन्हें किसी तरह का कष्ट ना हो...दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर का भी बंदोबस्त किया गया

 है...