Uttar Pradesh

Kushinagar में बुखार से 3 बच्चों की मौत, 95 बच्चे अब भी पीड़ित या कुछ और?, देखिए रिपोर्टPunjabkesari TV

24 minutes ago

#kushinagar #healthnews #upnews

सोशल मीडिया हो या कोई और माध्यम आजकल अफवाह, झूठी खबर फैलना या गलत तथ्य का प्रचारित होना आम बात सी हो गई है...यही वजह की कई बार इन्हीं झूठी खबर, गलत तथ्यों की वजहों से लोगों में हड़कंप सी मच जाती है...और बीते दिनों कुशीनगर जिले से भी ऐसी खबर सामने आई..जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत और 95 बच्चों को बुखार होने की बात कही गई...वहीं इस खबर की जानकारी जब पंजाब केसरी टीम को लगी तो खुद टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया..और खुद तथ्यों को टटोला...