शाइस्ता परवीन माफिया है या नहीं ये तय करेंगे आप!Punjabkesari TV
2 years ago पहले वो उत्तर प्रदेश के माफिया की बेगम के नाम से जानी जाती थी, लेकिन अब इस बेगम ने बना ली है अपनी अलग पहचान। शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) माफिया की बेगम से खुद माफिया में तब्दील हुई तो उत्तर प्रदेश में छिड़ गई एक नई जंग। जंग बेगम को माफिया न बताने की। जंग अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी को माफियागिरी के इल्जाम से अलग करने की, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों शाइस्ता को माफिया (Mafia) कहा गया। क्या होते हैं माफिया?