Bareilly News: ‘घर के नीचे दबा है करोड़ों का खजाना’… पति-पत्नी को बेहोश कर लाखों लूट गए 3 तांत्रिक.Punjabkesari TV
1 year ago बरेली में तांत्रिक ने मायाजाल का लालच देकर एक बुजुर्ग दंपत्ति से 5 लाख रुपए ठग लिए... तांत्रिक ने दंपत्ति को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें लालच दिया कि तुम्हारे घर में जमीन में खजाना दबा हुआ है... उसमें सोने की अशर्फियां हैं... जिसके बाद दंपत्ति तांत्रिक की बातों में आ गया और 5 लाख रुपए भी गवा बैठे....