Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Lalganj Lok Sabha Seat पर ।। Lalganj Lok Sabha Seat ।।Punjabkesari TV

9 days ago

लालगंज उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में एक लोकसभा सीट है... अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लालगंज संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जिले के अंतर्गत आती है...;साथ ही यह उप जिला भी है...अगर बात लालगंज लोकसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की करें, तो इस सीट पर पहली बार साल 1962 में चुनाव हुए और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के विश्राम प्रसाद ने यहां से जीत हासिल की....लेकिन अगले ही चुनाव साल 1967 और 1971 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम फहराया...जबकि 1977 में हुए चुनाव में इस सीट पर भारतीय लोकदल ने जीत का स्वाद चखा...वहीं 1980 में JNPS के छांगुर राम ने इस सीट पर जीत हासिल की..जबकि अगले तीन चुनावों तक इस सीट पर रामधन का कब्जा रहा ...जिसमें वो 1984 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े तो 1989 और 1991 में जनता दल के टिकट पर...वहीं 1996 में बलि राम ने बहुजन समाज पार्टी को लालगंज में पहली बार जीत दिलाई...साल 1998 में दरोगा प्रसाद सरोज ने बसपा को हराकर लालगंज में समाजवादी पार्टी की जीत का सूखा ख़त्म किया...लेकिन अगले ही साल 1999 में हुए चुनाव में बसपा ने सपा को हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया....2004 में सपा के दरोगा प्रसाद और 2009 में डॉक्टर बलि राम चुनाव जीतकर लालगंज के सांसद के रूप में निर्वाचित हुए...लेकिन साल 2014 में मोदी लहर के चलते इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी की नीलम सोनकर ने जीत का सूखा खत्म किया..वहीं 2019 के चुनाव में बीएसपी के संगीता आजाद यहां से सांसद चुनी गई...