Uttar Pradesh

Kanpur में Axis Group पर चल प्रशासनिक चाबुक, सरकारी चरागाह भूमि पर चल रहा है College हटाने का आदेशPunjabkesari TV

3 days ago

तस्वीर में दिख रहा ये आलीशान कॉरपोरेट बिल्डिंग एक्सिस ग्रुप का है... कानपुर के नरवल तहसील के अंतर्गत हाथीपुर ग्राम सभा की आराजी संख्या 30, 33, 34 और 35 पर बना यह कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में हैं... यह जमीन कभी गांव के पशुओं के लिए चरागाह थी, लेकिन पिछले 15 सालों से इस पर एक्सिस कॉलेज का कब्जा है... शिक्षा के मंदिर के नाम पर यह संस्थान ‘कब्जे की पाठशाला’ बन गया... लेखपाल की जांच रिपोर्ट ने इस अवैध कब्जे की पुष्टि की है... जिसमें 20 बीघा सरकारी जमीन पर अनधिकृत निर्माण का खुलासा हुआ...