Bahraich: पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, बकरी का शिकार करते समय खुद पिंजरे में फंसा तेंदुआPunjabkesari TV
1 year ago #bahraichnews #forestdepartment #kakrahaforestrange #leopard #upnews
किसान पर हमला कर उसे खा जाने वाला आदमखोर तेंदुआ सोमवार की तड़के पकड़ लिया गया. कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के एक गांव में यह घटना हुई थी. गांव के लोगों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था. इसके पास ही एक बकरी भी बांध दी गई थी. सोमवार की तड़के करीब 3 बजे तेंदुआ बकरी के शिकार के प्रयास में पिंजरे में कैद हो गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. टीम तेंदुए को लेकर रेंज कार्यालय लेकर चली गई...