Uttar Pradesh

Bahraich: Katarniaghat में तेंदुए का खौफ खत्म!, गांव में हड़कंप के बाद पिंजरे में हुआ कैदPunjabkesari TV

1 day ago

ये तस्वीरें हैं कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की,,, जहां सुजौली रेंज के सुजौली गांव में रविवार देर रात तेंदुए ने आतंक मचा दिया। सोतिया नाला के पास स्थित मनीष मौर्य के बकरी पालन बाड़े में घुसकर तेंदुए ने ताबड़तोड़ हमला किया। एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों में डर था कि तेंदुआ दोबारा हमला कर सकता है। रात भर लोग अपने घरों में दुबके रहे और वन विभाग को सूचना दी गई।