Ghaziabad Lift Dead : लिफ्ट में गर्दन फंसने से युवक की मौत, सुरक्षा मानकों पर उठे सवालPunjabkesari TV
1 hour ago गाजियाबाद में लिफ्ट हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...; कभी सोसाइटी में तो कभी बैंक्वेट हॉल में लिफ्ट की खराबी और लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है...; ताजा और बेहद दर्दनाक मामला गाजियाबाद के पटेल नगर स्थित रेड के वेलवेट बैंक्वेट हॉल से सामने आया है...; जहां लिफ्ट में फंसने से 25 वर्षीय सफाईकर्मी की मौत हो गई...; यह हादसा न सिर्फ सिस्टम की खामियों को उजागर करता है, बल्कि सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है