UP By Election: वोटिंग से पहले सपा पहुंची चुनाव आयोग के पास, BJP पर लगाए गंभीर आरोपPunjabkesari TV
2 years ago उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार का दौर खत्म हो चुका है...सोमवार को मैनपुरी लोकसभा के साथ साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे...इन तीनों सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है...मतदान में किसी तरह की धांधली न हो इसके लिए वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी राज्य निर्वाचन आयोग के दरबाजे पर पहुंच गई है...दरअसल, समाजवादी पार्टी को डर है कि बीजेपी इस उपचुनाव में जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है..इसी को लेकर सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की...और ज्ञापन सौंपकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की मांग की.