Uttar Pradesh

Maa Bete ki arthi:बेटे का शव देख मां ने भी तोड़ा दम,घर से एक साथ उठीं दो अर्थियां, नम हुई हर आंखेंPunjabkesari TV

2 months ago

इटावा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई....बेटे की लाश देख मां ने भी दम तोड़ दिया...एक ही झटके में परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया...  जब घर से एक साथ दो अर्थियां निकलीं तो हर किसी की आंखें नम थीं....जानकारी के अनुसार रोडवेज से रिटायर्ड सीनियर फोरमैन के 32 वर्षीय शिवम श्रीवास्तव बीते गुरुवार देर रात करीब 11 बजे आईटीआई की ओर से अपने घर वापस आ रहा था...तभी किसी अज्ञात वाहन ने शिवम को रौंद दिया...जिसके बाद घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी...मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया...जहां डॉक्टरों ने शिवम का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया...इस घटना की जानकारी पर बड़ा भाई शुभम और उसकी मां देर रात जिला अस्पताल पहुंचे...जहां छोटे बेटे को मृत अवस्था में देख मां की हालत बिगड़ गई... डॉक्टरों ने ऑक्सीजन और इंजेक्शन भी दिया...लेकिन माँ वंदना श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया...यह घटना देख परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया...

 

NEXT VIDEOS