महमूद मदनी के बयान से मचा नया सियासी बवाल, बोले- जिहाद शब्द को समझने की जरूरत,गाली देने के लिए नहींPunjabkesari TV
27 minutes ago #MahmoodMadni #Muslim #UPNews
मौलाना महमूद मदनी के एक बयान ने देशभर में नई सियासी बहस छेड़ दी है।
मदनी का कहना है कि— “‘लैंड जिहाद’, ‘थूक जिहाद’ जैसे शब्द मुस्लिमों को गाली देने के लिए गढ़े गए हैं।”उनके इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक, कई नेता अब खुलकर सवाल उठा रहे हैं। क्या यह बयान सच पर आधारित है या एक नई राजनीतिक रणनीति?
पूरी रिपोर्ट में जानिए पूरा विवाद