Uttar Pradesh

आस्था से खिलवाड़! पनीर रोल की जगह दिया चिकन, फर्जी पहचान से चलाई जा रही थी दुकानPunjabkesari TV

5 hours ago

 #maharajganj #upnews #viralvideo #sawan #kanwadyatra

 

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने आस्था और विश्वास को गहरी ठेस पहुंचाई है...  इनदिनों सावन का पवीत्र महीना चल रहा है.... जगह- जगह लोग कांवड़ लेकर जा रहे हैं.... लेकिन इसी बीच महाराजगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.... दरअसल, सावन के पावन महीने में एक हिंदू युवक को पनीर रोल के नाम पर चिकन रोल परोस दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया...