Video देख रहे हो नाम नहीं बता रहे है:रेड कार्पेट पर 500 रुपये के नोट के बंडल के साथ दिखे BJP LeaderPunjabkesari TV
1 hour ago महराजगंज के भाजपा जिला मंत्री गौतम तिवारी का 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह रेड कार्पेट पर 500 रुपये के नोटों के बंडल के साथ दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा और कौतूहल का माहौल बन गया है। मामले पर गौतम तिवारी ने टाल-मटोल जवाब दिया। उनके ऊपर नोटों, झाड़-फूंक, दुआ-ताबीज और जमीन से जुड़े लेन-देन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।