Uttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में 108 आचार्य कर रहे महायज्ञ, आचार्यों ने बताया इसका महत्वPunjabkesari TV

3 months ago

#Rammandir #PranPratishtha #Ayodhya

 

 राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का समय करीब है. ऐसे में अलग-अलग प्रदेशों से आए 108 आचार्यों द्वारा राम मंदिर में लगातार महायज्ञ (Maha Yagya) किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से लगातार राम मंदिर के अन्दर चारों वेदों का मंत्र उच्चारण किया जा रहा है. अलग-अलग प्रदेशों के प्रसिद्ध आचार्यों (Acharya) को महायज्ञ के लिए बुलाया गया है. हर सुबह 108 आचार्य राम मंदिर में महायज्ञ करते हैं. आचार्यों ने बताया कि, "हम सभी 108 ब्राह्मण पूरे भारत के अलग-अलग प्रदेशों से इकट्ठा होकर राम मंदिर में महायज्ञ कर रहें हैं.”