Uttar Pradesh

Meerut Daroga Viral Video : गालीबाज महिला दारोगा का वीडियो वायरल, साइड न देने पर बेहूदगी की पार !Punjabkesari TV

1 hour ago

वीडियो देखिए..ये वीडियो किसी आम नागरिक का नहीं...बल्कि यूपी पुलिस की महिला दारोगा का है..जो शायद ये  भूल गई है कि मर्यादाएं क्या होती है...तभी तो कानून की धज्जियां सरेआम तो उड़ा रही है..साथ ही, धमकी और ऐसी बात कहते नजर आ रही है...जिसे किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता...ये पूरा वाकया है मेरठ का है....जहां यूपी पुलिस की महिला दारोगा की गाड़ी जाम में फंसी तो महिला दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया...उन्होंने दूसरे गाड़ी चालक को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल खुलकर किया..इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...