Uttar Pradesh

वाह रे अधिकारी : खाद न मिलने और अपमान से टूटा farmer ने दे दी जान | MahobaPunjabkesari TV

3 months ago

वाह रे सरकार देख लो अपने अधिकारी और कर्मचारियों को...इन अधिकारियों की वजह से एक बोरी खाद न मिलने और केंद्र संचालक द्वारा अपमानित किए जाने से परेशान किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...इस दर्दनाक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा गया...दरअसल यहां पूरा मामला महोबा की सदर तहसील क्षेत्र के पवा गांव का है...जहां किसान रामेश्वर ने खाद न मिलने और केंद्र संचालक द्वारा अपमानित किए जाने से आहत होकर जान दे दी...परिजनों के अनुसार अपनी दो बीघा जमीन की बुवाई के लिए कई दिनों से खाद केंद्र के चक्कर लगा रहे थे...लेकिन उन्हें बार-बार टाल दिया गया...आरोप है कि केंद्र संचालक ने उन्हें न केवल खाद से वंचित किया बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनका अपमान भी किया...यह अपमान और खेती की चिंता उनके लिए असहनीय हो गई....