जिला Hospital में भर्ती 8 बच्चों को लगा Injection,अचानक बिगड़ी तबियत,परिजनों ने बताई असली सच्चाईPunjabkesari TV
4 hours ago महोबा जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई...; जब वार्ड में भर्ती बच्चों को इंजेक्शन लगाए जाने के बाद एक के बाद एक बच्चों की हालत बिगड़ने लगी... बच्चा वार्ड नंबर तीन में भर्ती 8 बच्चों को स्टाफ द्वारा इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बाद बच्चों को अचानक तेज ठंड लगने लगी... देखते ही देखते वे कांपने लगे और अचानक से तेज बुखार चढ़ गया... बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और इमरजेंसी वार्ड की ओर भागे... इसी दौरान बच्चे चीख पुकार करते हुए रोने लगे, जिससे पूरे वार्ड का माहौल डर और बेचैनी में तब्दील हो गया...