Uttar Pradesh

Azamgarh में नदी किनारे प्रतिबंधित पशु काटने का वीडियो सामने आया, गांव में तनाव का माहौलPunjabkesari TV

7 hours ago

आजमगढ़ में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे आजमगढ़ के महराजगंज कस्बे को हिलाकर रख दिया... एक ऐसा सच, जो न सिर्फ कानून का उल्लंघन करता है, बल्कि हिंदू आस्था के जज़्बातों को भी ठेस पहुंचाता है... मंगलवार की शाम, करीब सात बजकर तीस मिनट...आजमगढ़ के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में नदी के किनारे एक ऐसी घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया... कुछ युवक, जिनके नाम सलीम कुरैशी, फैजान और पियार के रूप में सामने आए, कथित तौर पर प्रतिबंधित गौवंश को काट रहे थे... यह दृश्य इतना संवेदनशील था कि ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा... ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और मौके पर ही इन युवकों को पकड़ लिया... वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं...