Uttar Pradesh

मथुरा में झमाझम बारिश से जलभराव, नगर निगम की लापरवाही से सड़कों पर भरा गंदा पानीPunjabkesari TV

4 hours ago

मथुरा में हुई एक घंटे की बारिश ने शहर की व्यवस्था को प्रभावित किया...बीएसए रोड पर जलभराव से श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा...बरसाना के राधा रानी जन्मोत्सव से लौट रहे श्रद्धालु मथुरा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे...इसी दौरान अचानक हुई बारिश ने उनकी यात्रा को कठिन बना दिया...सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन बंद हो गए...बाहर से आए श्रद्धालुओं ने व्यवस्था पर सवाल उठाए...उन्होंने कहा कि मामूली बारिश में ही रास्ते बंद हो जाते हैं...इससे ब्रज आने वालों को गंदगी और अव्यवस्था झेलनी पड़ती है... श्रद्धालुओं ने सांसद हेमा मालिनी और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया...