Uttar Pradesh

Basant Panchami: ब्रज में शुरू हुआ 40 दिवसीय महोत्सव, Mathura-वृंदावन फाग उत्सव में डूबे, उड़े गुलालPunjabkesari TV

1 hour ago

पूरे देश में बसंत पंचमी का त्यौहार पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन इस दिन का बृजधाम में अलग ही महत्व होता है... बसंत पंचमी के दिन से मथुरा और वृंदावन में होली की शुरुआत हो जाती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में आज ही के दिन से 40 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है, और इस दिन यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है...