Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Mathura सीट पर ।। Mathura Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

1 month ago

कृष्ण नगरी कही जाने वाली मथुरा उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक है...मथुरा लोकसभा सीट पश्चिमी यूपी की एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है....हजारों साल पुराने इस शहर ने आजादी के बाद हुए पहले ही चुनाव में अपने मिजाज का परिचय दे दिया था....जब उस समय पूरे देश में कांग्रेस का बोलबाला था, तब मथुरा की जनता ने धारा के विपरीत जाकर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत का ताज पहनाया था...पहले और दूसरे, दोनों चुनावों में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने ही जीत हासिल की थी...यहां हुए दूसरे चुनाव के बारे में तो अभी तक चर्चा की जाती है....दरअसल 1957 में हुए देश के दूसरे लोकसभा चुनाव में जनसंघ की ओर से खड़े हुए अटल बिहारी वाजपेयी को इस सीट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी...और यहां उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी...लेकिन फिर साल 1962 से 1977 तक यहां लगातार तीन बार कांग्रेस का कब्जा रहा...1975 में लगे आपातकाल के बाद यहां हुए चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था....उस लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल ने जीत हासिल की थी...फिर साल 1980 में यह सीट जनता दल के खाते में गई...जबकि 1984 में कांग्रेस ने एक बार फिर से वापसी कर यहां जीत दर्ज की थी...लेकिन कांग्रेस को अगले ही चुनाव में फिर से हार का सामना करना पड़ा...साल 1991 में इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली...इसके बाद 1996, 1998 और 1999 में भी भारतीय जनता पार्टी का ही इस सीट पर कब्जा रहा...हालांकि 2004 में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह ने यहां से वापसी की...साल 2009 में बीजेपी गठबंधन के साथ लड़ी रालोद के जयंत चौधरी ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी...जिसके बाद 2014 में मोदी लहर में ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 50 फीसदी से अधिक वोट पाकर जीत दर्ज की थी...