Uttar Pradesh

Shankarachary के अपमान पर Mathura के संतों में आक्रोश, Dinesh Falahari बोले- माफी मांगे मेला प्रशासनPunjabkesari TV

1 hour ago

शंकराचार्य की गरिमा पर उठे सवालों के बीच अब मथुरा में संत समाज खुलकर मैदान में उतर आया है...वृंदावन से उठी संतों की हुंकार में साफ कहा गया है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ही असली शंकराचार्य हैं और उन्हें देश के तीनों शंकराचार्यों का पूरा समर्थन हासिल है...ऐसे में मेला प्रशासन का सबूत मांगना शंकराचार्य का ही नहीं बल्कि पूरे सनातन धर्म का अपमान है...संत समाज ने प्रशासन से सार्वजनिक माफी और सम्मान के साथ शंकराचार्य से स्नान कराने की मांग की है...

शंकराचार्य की गरिमा पर उठे सवालों के बीच अब मथुरा में संत समाज खुलकर मैदान में उतर आया है...वृंदावन से उठी संतों की हुंकार में साफ कहा गया है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ही असली शंकराचार्य हैं और उन्हें देश के तीनों शंकराचार्यों का पूरा समर्थन हासिल है...ऐसे में मेला प्रशासन का सबूत मांगना शंकराचार्य का ही नहीं बल्कि पूरे सनातन धर्म का अपमान है...संत समाज ने प्रशासन से सार्वजनिक माफी और सम्मान के साथ शंकराचार्य से स्नान कराने की मांग की है...