नगर निगम Mathura-Virandawan द्वारा निकाली गई Bike तिरंगा रैली, देखिए देशभक्ति का अनोखा नजाराPunjabkesari TV
1 hour ago #Independenceday #15august #upnews #viralvideo
हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत नगर निगम के भूतेश्वर जोन कार्यालय से हुई और सिविल लाइंस मथुरा तक निकाली गई। इस अवसर पर माननीय महापौर श्री विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगे झंडों से सजी बाइक रैली ने शहर में देशप्रेम का माहौल बना दिया।वही जिला अस्पताल मे भी सी एम एस के नेतृत्व मे भी तिरंगा रैली निकाली गई और एकता का नारा दिया