Mau: जेल में गैंगस्टर का अंत!, कारागार की दीवारों के पीछे मौत का सच! कैदी की फांसी से मचा बवालPunjabkesari TV
1 hour ago Mau: जेल में गैंगस्टर का अंत!, कारागार की दीवारों के पीछे मौत का सच! कैदी की फांसी से मचा बवाल
#JailSuicide #GangsterCase #UPNews #AjitRawat #Ghazipur #UPPolice #JailAdministration #BreakingNews #CrimeUpdate #Chiraiyakot
अजीत रावत नाम के गैंगस्टर आरोपी ने गाजीपुर के जिला कारागार में स्थित हॉस्पिटल के पीछे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही DIG जेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अजीत रावत सैदपुर का रहने वाला था और उसके खिलाफ चिरैयाकोट थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज था। हाल ही में गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे बेल मिली थी। कैदी की मौत ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।