Uttar Pradesh

Mayawati ने बैठक में 2027 के चुनाव को लेकर दिया बड़ा संदेश, होने लगी UP की राजनीति में चर्चा ?Punjabkesari TV

2 months ago

उत्तर प्रदेश... जहां, 2027 में विधानसभा का चुनाव होना है... जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी भी होनी शुरु हो गई है...चाहे सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर क्यों ना विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी... हर पार्टी 2027 के चुनावी रण को जितने के लिए रणनीति बनानी शुरु कर दी है...वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की जा रही है... चुनावी रणनीति क्या हो इस पर मीटिंग भी की जा रही है... इस कड़ी में अगर बात करें बहुजन समाज पार्टी की तो, पार्टी की सुप्रीमो मायावती बीते 2 महीने से काफी एक्टिव नजर आ रही हैं...