Daughter killed her mother and brother..अब दूसरे भाई ने बहन पर लगाए आरोप, SSP से लगाई गुहार ।Meerut।Punjabkesari TV
1 month ago दरअसल, मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के मुन्नालाल मोहल्ले के रहने वाले युवक ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई...पीड़ित का आरोप कि उसकी बहन और उसके परिवार ने उनके मकान कब्जा लिया है... पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन ने मकान के लालच में मां और उसके भाई दोनों की हत्या कर दी...और कल जब पीड़ित उस मकान पर गए थे तो आरोपियों ने उन पर जान लेवा हमला किया...जिसके चलते उसे जान बचाकर भागना पड़ा...पीड़ित ने बताया उसकी बहन को मां की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा हो चुकी थी... लेकिन मौजूदा वक्त में उसकी बहन बेल पर जेल से बाहर आई हुई है...पीड़ित का आरोप है कि उसके मकान की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है...जिसे अपने नाम कराने के लालच में उसकी बहन ने उसकी मां और भाई की हत्या कर दी...और अब उसे भी जान से मारने की कोशिश कर रहा है...