Meerut में Fish पकड़ने पर बवाल… दो समुदाय भिड़े, खून-खराबे के बाद Bulldozer की एंट्रीPunjabkesari TV
2 hours ago #Meerut #BulldozerAction #UPNews #MeerutClash #PoliceAction #BreakingNews #MeerutViolence #BulldozerUP #SalawaVillage #PunjabKesariUP
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मछली पकड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद खूनी बवाल में बदल गया। इस घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं आज सरकारी बुलडोजर ने गांव में अवैध निर्माण को जमींदोज किया। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण पर हुई है, लेकिन इसे सीधे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पूरी खबर देखें पंजाब केसरी UP पर।