Uttar Pradesh

Meerut में दर-दर भटक रही फौजी की wife, फौजी Husband ने घर की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा!। Divorce CasePunjabkesari TV

1 hour ago

महिला की छलकती आंखें आज एक ऐसे रिश्ते पर सवाल खड़े कर रही हैं, जिसे समाज में सबसे मजबूत माना जाता है...जहां एक तरफ उसका पति देश की सरहदों की रक्षा करने वाला फौजी है...वहीं दूसरी तरफ वही फौजी अपने घर की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ चुका है...रिश्तों को बचाने की बातें करने वाले समाज में आज ये पत्नी अपने पति और बच्चे के साथ रहने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है...