Meerut कांड में आया नया मोड़, आरोपी बोला- मैं नाबालिग हूं,सारे सबूत मेरे पासPunjabkesari TV
1 hour ago मेरठ से अपहृत हुई दलित युवती को पुलिस ने आखिरकार बीते दिनों बरामद कर लिया और न्यायालय में युवती के बयान दर्ज कराते हुए उसकी काउंसलिंग कराने के लिए युवती को आशा ज्योति केंद्र में भेज दिया गया था... जहां कल देर शाम परिवारजनों से मिलने के बाद बरामद की गई दलित युवती को आखिरकार परिजनों के सुपुर्दगी में घर रवाना कर दिया गया... जहां कड़ी पुलिस सुरक्षा में युवती को परिजनों के साथ उसके घर भेजा गया...