History-sheeter की गुंडई का video viral, साथियों संग मिलकर महिलाओं से की जमकर मारपीट । meerut News ।Punjabkesari TV
1 hour ago यूपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों पर लगाम लगाने के तमाम दावे कर रही है...मगर, पुलिस के तमाम दावों के बावजूद आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं.. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला मेरठ से सामने आया है...जहां हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं पर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की..जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं...