Police ने खुद Illegal Pisto रखकर युवक को फंसाया, पुलिसकर्मी की करतूत CCTV में कैदPunjabkesari TV
2 years ago योगी सरकार अकसर यूपी पुलिस को अपनी छवि सुधारकर पब्लिक के साथ समन्वय कायम कर सुशासन देने की हिदायत देती रही है...मगर, यूपी पुलिस का विवादों से चोली दामन का रिश्ता खत्म ही नहीं हो रहा...एक बार फिर मेरठ पुलिस के ऊपर एक गंभीर आरोप लगा है...सीसीटीवी में कैद हुई दो पुलिसकर्मियों की करतूत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी पुलिस की कार्यशैली कितनी निचले स्तर पर पहुंच चुकी है...दरअसल, एक युवक को अपराधी बनाने के लिए पुलिस ने पहले उसकी बाइक में तमंचा रख दिया...और फिर अवैध तमंचा रखने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया...