Uttar Pradesh

Meerut: Shadi में Roti बनाते समय Imran ने की घिनौनी हरकत, VIDEO देखें रोटी खाना छोड़ देंगे आप ?Punjabkesari TV

4 months ago

 #roti #meerut #upnews #viralvideo

Meerut Video: मेरठ में एक बार फ‍िर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया और पुलिस से शिकायत की. आरोप है कि एक समुदाय विशेष थूक जिहाद चला रहा है और लोगों का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है. वायरल वीडियो मेरठ के दिल्ली रोड स्थित प्रेम ऑर्किड मंडप का बताया जा रहा है. यहां एक शख्स लगातार रोटी बनाने के दौरान उस पर थूकता दिख रहा है.