पीड़ित Husband ने लगाई police से न्याय की गुहार, wife से बताया अपनी जान को खतरा । Meerut News ।Punjabkesari TV
6 months ago मेरठ में एक पति अपनी पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाते हुए पुलिस के पास पहुंचा.... जहां पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की कोशिश कर रही है... इतना ही नहीं पति ने यहां तक कहा कि उसकी पत्नी उसे मार कर ड्रम में डालने की धमकी भी दे रही है....जिस तरह बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने अंजाम दिया था...