Police custody में बुजुर्ग की मौत!, पीड़ित परिजनों ने SP leaders के साथ SSP office का किया घेरावPunjabkesari TV
2 hours ago मेरठ में बीते दिनों हुई बुज़ुर्ग की मौत का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां मृतक के परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग की मौत पुलिस कस्टडी में हुई जिसके चलते उन्होंने थाना परिसर के बाहर मृतक के शव को रखकर जाम भी लगाया था...परिजनों का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया...जिसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मृतक के परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया...
#MeerutNews #MeerutPolice #PoliceCustody #SamajwadiParty