Meerut Crime: पुलिसकर्मियों लावारिस शव को ठिकाने लगाते CCTV में कैद, एसएसपी ने किया निलंबनPunjabkesari TV
1 hour ago #PoliceMisconduct #DeadBodyIncident #MeerutCrime
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड लावारिस शव को ठिकाने लगाते हुए CCTV में कैद हो गए। शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बजाय, पुलिसकर्मियों ने इसे रात में ई-रिक्शा से उठाकर दूसरी जगह ले जाकर रखा। घटना सामने आने के बाद एसएसपी मेरठ डॉक्टर विपिन ताडा ने चौकी इंचार्ज दरोगा जितेंद्र, कांस्टेबल राजेश और होमगार्ड रोहताश को तत्काल निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
---------
Like, Share & Subscribe करें हमारे चैनल को यूपी-उत्तराखंड की राजनीति और खबरों के लिए...