Uttar Pradesh

Court से लौट रहा था Property Dealer..बदमाशों ने सरेराह रोककर गर्दन पर मारी गोली । Meerut । UP PolicePunjabkesari TV

20 hours ago

एक तरफ जहां यूपी पुलिस पूरे प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन चलाते हुए अपराध खत्म करने का दावा कर रही है...तो वहीं, दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ होकर पुलिसिया इकबाल को चुनौती दे रहे हैं...ताजा मामला, मेरठ का है जहां बदमाशों ने सरेआम भरे बाजार एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी...और बड़े ही आराम से फरार हो गए...सरेराह हुई हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे फरार बदमाशों की तलाश में जुटे गए हैं....