Uttar Pradesh

Saurabh Murder Case:2000 पन्नों की चार्जशीट,36 गवाह, तंत्र-मंत्र नहीं, इसलिए हुई थी सौरभ की हत्या ?Punjabkesari TV

1 month ago

Saurabh Murder Case:2000 पन्नों की चार्जशीट,36 गवाह, तंत्र-मंत्र नहीं, इसलिए हुई थी सौरभ की हत्या ?

#meerut #muskan #upnews #uppolice #crimenews

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ मर्डर केस में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है... मेरठ पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश 2000 हजार पन्‍नों की चार्जशीट में साहिल और मुस्‍कान के बयान दर्ज हैं... या फिर यूं कहे कि उन्हें काले कारनामें दर्ज है... उनके गुनाह दर्ज है....पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 36 लोगों को गवाह बनाया है... चार्जशीट के मुताबिक, मुस्‍कान और साहिल ने कबूल किया है कि दोनों 8वीं कक्षा में साथ पढ़ते थे... शादी के बाद एक बार फिर दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आ गए थे...