Wife को social media पर dance video डालने से रोका तो पत्नी ने Husband को दी जान से मारने की धमकीPunjabkesari TV
10 days ago सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है...रील बनाने का नशा इस कदर हावी है कि इसका विरोध करने वाला ही अपना दुश्मन नजर आता है...एक ऐसा ही वाक्य मेरठ से सामने आया है..जहां एक पत्नी ने सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोकने अपने पति को ही जान से मारने की धमकी दे डाली...इतना ही नहीं पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी दूसरे युवकों के साथ डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती है...जब वो इस बात का विरोध करता है तो पत्नी उसे जान से मारने की धमकी देती है...अब इसी बात को लेकर पीड़ित एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है...