Mirzapur: 'ईसाई धर्म स्वीकार कर लो पैसे मिलेंगे...', दो हजार लोगों का धर्मांतरण, 11 गिरफ्तारPunjabkesari TV
1 hour ago उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक बड़े धर्मांतरण मामले का खुलासा हुआ है। देहात कोतवाली क्षेत्र के खरहरा गांव स्थित चर्च में हिंदू धर्म के लोगों का धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पादरी भोला पटेल और उनकी पत्नी ने बीते दो वर्षों में आसपास के गांवों के करीब 2 हजार लोगों का धर्मांतरण कराया। शिकायतकर्ता आनंद दुबे का आरोप है कि आर्थिक लाभ, बच्चों की शिक्षा और मेडिकल सुविधा का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।